पीएम ‘मन की बात’ तो करते हैं लेकिन सुनते सिर्फ अपनी हैं: राहुल गांधी

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि वह ‘मन की बात’ तो करते हैं लेकिन सुनते सिर्फ वही है जो सुनना चाहते हैं;

Update: 2018-07-09 15:05 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि वह ‘मन की बात’ तो करते हैं लेकिन सुनते सिर्फ वही है जो सुनना चाहते हैं।

राहुल गांधी ने रेडियो पर हर महीने प्रसारित पीएम माेदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के बहाने उन पर तंज करते हुए ट्वीट किया “ प्रधानमंत्री जी अपनी मन की बात सुनाते हैं यह तो सभी जानते थे। आज यह मालूम पड़ रहा है कि वह सिर्फ अपने ही मन की बात सुनना ही चाहते हैं।” 

कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके साथ ही एक न्यूज चैनल का वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि छत्तीसगढ़ की चंद्रमणि देवी को अधिकारियों ने प्रशिक्षित किया था कि  मोदी के वीडियो कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री से बात कर उन्हें बताना है कि उनकी आय दोगुना हो गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News