नीट के लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ : जयाप्रदा

नीट (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) पेपर लीक मामले को लेकर फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा रद्द होने से मैं बेहद दुखी हूं;

Update: 2024-06-23 18:19 GMT

नई दिल्ली। नीट (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) पेपर लीक मामले को लेकर फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा रद्द होने से मैं बेहद दुखी हूं। मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं लाखों बच्चों के आंसू कैसे पोंछू। जो लोग छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, भगवान उन्हें कभी भी माफ नहीं करेगा।

जयाप्रदा ने कहा कि देश के लाखों लोग अपने बच्चो के लिए सपना देखते हैं और अपना सब कुछ दांव पर लगा कर बच्चों को पढ़ा कर जीवन में कामयाब बनाने का प्रयास करते हैं। बच्चे भी अपने परिवार का सपना पूरा करने के लिए रात-दिन एक करके परीक्षा की तैयारी करते हैं, ताकि वो पास होकर अपना और परिवार का सपना पूरा कर सकें।

छात्र पैसे खर्च करके एक राज्य से दूसरे राज्य यात्रा करके परीक्षा देने जाते हैं और 10 घंटे में परीक्षा रद्द कर दी जाती है। यह उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वो हिम्मत और संयम बनाकर अपनी पढ़ाई जारी रखें। मेहनत और लगन को देखते हुए ईश्वर आपके सपनों को एक दिन साकार जरूर करेगा।

जयाप्रदा ने नीट पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार के एक्शन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को पद से हटा दिया है। साथ ही शिक्षा मंत्रालय ने मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दिया, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं।

 

Full View

Tags:    

Similar News