खिलाड़ियों को लय में लौटने में चार सप्ताह लगेंगे : कार्तिक

टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि कोरोना के बाद क्रिकेट शुरु होने पर खिलाड़ियों को लय में लौटने में कम से कम चार सप्ताह का समय लगेगा

Update: 2020-06-11 20:15 GMT

नयी दिल्ली।  टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि कोरोना के बाद क्रिकेट शुरु होने पर खिलाड़ियों को लय में लौटने में कम से कम चार सप्ताह का समय लगेगा।

कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं और खिलाड़ी लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे हैं। इस बीच क्रिकेट को दोबारा शुरु करने की तैयारियां चल रही है।

कार्तिक ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, “मेरे ख्याल से क्रिकेट शुरु होने पर खिलाड़ियों को अपनी लय में लौटने के लिए कम से कम चार सप्ताह का समय लगेगा। आपको धीरे-धीरे शुरुआत करनी होगी। अगर आप सही तरीके से आगे बढ़ेंगे तो लय में लौटने में कम से कम चार सप्ताह का समय लगेगा।”

उन्होंने कहा, “विशेषकर गेंदबाजों को जो इतने समय बाद मैदान पर वापसी करेंगे। इतने दिनों बाद मैदान पर आकर 140-150 की रफ्तार से गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा। मैदान में गर्मी होने पर गेंदबाजों के लिए सही ढंग से गेंदबाजी करना एक चुनौती होगी।”

Full View

Tags:    

Similar News