नेपाल से स्वर्ण पदक जीतकर आने पर खिलाड़ियों का किया गया स्वागत
नेपाल के काठमांडू में आयोजित भारत बनाम नेपाल ट्री सीरीज चैंपियनशिप 2023 में जिले के दो खिलाडियों ने भारत की टीम में रहकर पहले स्थान की जीत हासिल की है;
By : देशबन्धु
Update: 2023-05-25 05:31 GMT
ग्रेटर नोएडा। नेपाल के काठमांडू में आयोजित भारत बनाम नेपाल ट्री सीरीज चैंपियनशिप 2023 में जिले के दो खिलाडियों ने भारत की टीम में रहकर पहले स्थान की जीत हासिल की है।
जिले के दोनों खिलाडियों ने रोलर स्केटिंग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता पिता, जिले और भारत का नाम रोशन किया है। खिलाडियों के मैडल जीतने पर ग्रेटर नोएडा परीचैक, ऐस प्लैटिनम जीटा 1 और जैतपुर में अलग-अलग जगह पहुंचने पर फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जिले के दो खिलाडियों व इंडिया टीम कोच आकाश रावल का जोरदार स्वागत किया और खिलाडियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर प्रकाश रावल, अधिवक्ता मोहित भाटी, अधिवक्ता मनीष भाटी, अमन शर्मा, विन्नी भाटी, सोविन्दर भाटी, रमेश चंद्र, निर्मला सिंह, अनुज रावल, मौजूद रहे।