उर्वरक विभाग में प्लास्टिक पर रोक

केन्द्रीय उर्वरक विभाग ने एक बार उपयोग किये जाने वाले प्लास्टिक पर रोक लगाने तथा उसके स्थान पर जूट और कपड़े के बैग का उपयोग करने का फैसला लिया;

Update: 2019-09-04 18:52 GMT

नई दिल्ली। केन्द्रीय उर्वरक विभाग ने एक बार उपयोग किये जाने वाले प्लास्टिक पर रोक लगाने तथा उसके स्थान पर जूट और कपड़े के बैग का उपयोग करने का फैसला लिया है । 

विभाग की आज यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक विभाग एक बार इस्तेमाल किये जाने वाले प्लास्टिक पर रोक लगाने को प्रतिबद्ध है । इसके नष्ट नहीं होने के कारण पर्यावरण प्रदूषित होता है । प्लास्टिक का विकल्प उपलब्ध है । जूट या कपड़े के बैग उपलब्ध है । 

विभाग ने स्वच्छता पखवाड़ा और स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान महिलाओं की स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार कपड़े का बैग उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है । 

विभाग ने कहा है कि कर्मचारी न केवल प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करेंगे बल्कि दैनिक उपयोग में कपड़े के बैग के उपयोग को बढ़ावा देगें ।

Full View

Tags:    

Similar News