औद्योगिक इकाईयों के आस-पास लगेंगे पौधे
हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के तहत आगामी 20 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है।;
रायपुर(देशबन्धु)। हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के तहत आगामी 20 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर जिले के सभी स्कूल, महाविद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, आश्रम-छात्रावास, कार्यालय परिसर, पंचायत भवन, सड़कों के किनारे सहित खाली पड़ी शासकीय भूमि में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा।
कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी के निर्देशन पर आज यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के औद्योगिक संघों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलेश क्षीरसागर ने कहा कि पिछले साल की तरह ही इस साल भी औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया जाए। उन्होंने इसके लिए औद्योगिक संघों को लक्ष्य भी आबंटित किया।
श्री क्षीरसागर ने कहा कि सभी औद्योगिक संस्थान अपने परिसर के अंदर और बाहर तथा आस-पास खाली पड़ी शासकीय जमीन में अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण कर उसे ऑक्सीजोन के रूप में विकसित करें। उन्होंने पौधरोपण के दौरान सभी पौधों की जिओ टैगिंग भी करने को कहा। औद्योगिक संघों की मांग पर श्री क्षीरसागर ने उद्यानिकी विभाग और वन विभाग के माध्यम से पौधे भी प्रदाय करने को कहा है। बैठक में विभिन्न औद्योगिक संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे।