हर विधानसभा क्षेत्र में एक प्रतिभा विद्यालय खोलने की है योजना: सिसेदिया

पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में नये राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय के शुभारंभ के मौके पर सिसोदिया ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि अगले दस वर्ष में हर 10-15 स्कूल पर एक प्रतिभा विद्यालय खोला जाए;

Update: 2017-08-31 00:33 GMT

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में नये राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय के शुभारंभ के मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि अगले दस वर्ष में हर 10-15 स्कूल पर एक प्रतिभा विद्यालय खोला जाए।

उन्होंने बताया कि शिक्षा निदेशालय के कुल 29 जोन हैं और मेरा पहला लक्ष्य यह है कि हर जोन में एक प्रतिभा विद्यालय हो। लेकिन हर जोन में 60-70 सरकारी स्कूल हैं, ऐसे में इन स्कूलों की प्रतिभाएं एक प्रतिभा स्कूल में नहीं आ सकती हैं। यह ध्यान में रखते हुए ही मैं हर विधानसभा में कम से कम एक प्रतिभा विद्यालय खोलने के पक्ष में हूं।

श्री सिसोदिया ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक प्रतिभा विद्यालय से कुल 70 प्रतिभा विद्यालय खुल जाएंगे और उसके बाद हम अपने अगले लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे।

कार्यक्रम में मनीष सिसोदिया ने कहा कि पिछले 10 साल में दिल्ली में कोई प्रतिभा विद्यालय नहीं खुला था लेकिन इस साल हम तीन नये प्रतिभा विद्यालय शुरू कर रहे हैं। विद्यार्थियों, शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, स्थानीय लोगों और बिल्डिंग तैयार करने वाले इंजीनियर्स व अन्य स्टाफको शुभकामनाएं देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक ये सिर्फबिल्डिंग थी, आज ये बिल्डिंग स्कूल बन गई है। जब तक बिल्डिंग मेंटीचर्स और बच्चे न हो स्कूल नहीं बनती।

उन्होंने कहा कि स्कूल में सिर्फ पढ़ने-पढ़ाने का काम ही नहीं होगा बल्कि राष्ट्र निर्माण का काम भी होगा।

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि अब तक बहुत से टीचर्स, प्रिंसिपल्स और स्टूडेंट्स ने प्रतिभा विद्यालयों को सम्मान दिलाने के लिए बहुत मेहनत की है और अब इस स्कूल के टीचर्स और स्टूडेंट्स पर भी प्रतिभा स्कूलों का सम्मान बढ़ाने की जिम्मेदारी है।

Full View

Tags:    

Similar News