त्रिपुरा में जून के दूसरे सप्ताह में स्कूलों को खोलने की योजना
त्रिपुरा सरकार ने कहा है कि अगर राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) से स्थिति और नहीं बिगड़ती है तो जून के दूसरे सप्ताह से स्कूलों के खोलने पर विचार किया जा सकता है।;
अगरतला। त्रिपुरा सरकार ने कहा है कि अगर राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) से स्थिति और नहीं बिगड़ती है तो जून के दूसरे सप्ताह से स्कूलों के खोलने पर विचार किया जा सकता है।
इसके लिए विद्यालयों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है। छात्रों के लिए पीने के स्वच्छ पानी और हैंडवॉश की व्यवस्था भी की जा रही है।
राज्य के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने रविवार को बताया कि मीड डे मील बनाने वाले 11000 कुक और सहायकों को दस्तानों तथा मास्क के लिए 250 रुपये पास किये गये हैं और इस राशि को प्रत्येक विद्यालय के खाते में डाल दिया गया है। साथ ही 50 छात्रों वाले विद्यालयों के लिए 1500 रुपये भी आवंटित किए गए हैं, वहीं 51 से 150 छात्रों वाले विद्यालयों के लिए 2500 रुपये, 151 से 200 छात्रों वाले विद्यालयों के लिए 3500 रुपये तथा 250 से अधिक छात्रों वाले विद्यालयों के लिए पांच हजार रुपये की राशि मंजूर की गई है।
उन्होंने बताया कि लगभग 2553 विद्यालयों में स्वच्छ पानी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा हैंडवॉश तथा अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के लिए 6000 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी। राज्य का शिक्षा विभाग कोरना के खिलाफ लड़ाई में 1.53 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगा।