राज्य सभा से अनुपस्थित रहने वाले भाजपा सांसदों को पीयूष गोयल की हिदायत

राज्य सभा में अलग-अलग मौकों पर अनुपस्थित रहने वाले लगभग 23 पार्टी सांसदों की क्लास लेते हुए केंद्रीय मंत्री और सदन के नेता पीयूष गोयल ने उन्हें सदन की कार्यवाही के दौरान मौजूद रहने की हिदायत दी है।;

Update: 2023-07-25 14:20 GMT

नई दिल्ली, राज्य सभा में अलग-अलग मौकों पर अनुपस्थित रहने वाले लगभग 23 पार्टी सांसदों की क्लास लेते हुए केंद्रीय मंत्री और सदन के नेता पीयूष गोयल ने उन्हें सदन की कार्यवाही के दौरान मौजूद रहने की हिदायत दी है।

सूत्रों के मुताबिक, पीयूष गोयल ने संसद भवन स्थित अपने कार्यलय में इन सांसदों को बुलाकर यह कड़ी हिदायत दी कि सदन से गैरहाजिर रहने के लिए कोई बहाना नहीं चलेगा।

सूत्रों की माने तो पीयूष गोयल ने राज्य सभा की कार्यवाही के दौरान हमेशा सदन में मौजूद रहने की हिदायत देते हुए पार्टी के इन सांसदों को यहां तक कह दिया कि वह लंच टाइम में ही खाना खाने जाएं।

आपको बता दें कि सत्र के दौरान सरकार को दिल्ली सरकार के अधिकारों से जुड़े कई अहम बिलों को राज्य सभा से पास करवाना है जहां सरकार के पास बहुमत नहीं है। विपक्षी दलों के तीखे तेवरों के बीच सरकार हमेशा पूरी ताकत के साथ राज्य सभा में मौजूद रहना चाहती है।

Tags:    

Similar News