जीएसटी पर पीयूष गोयल ने की व्यापारियों से मुलाकात

जीएसटी की सफलता से सरकार को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा जिसका उपयोग ग्रामीण भारत के विकास एवं शहरों में आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया जा सकता है;

Update: 2017-07-14 00:24 GMT

नई दिल्ली। जीएसटी की सफलता से सरकार को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा जिसका उपयोग ग्रामीण भारत के विकास एवं शहरों में आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया जा सकता है। सरकार ने 20 लाख तक टर्नओवर वाले व्यावसायिक कारोबार के तहत संचालित छोटे व्यापारियों को छूट भी प्रदान की है और साथ ही जिन व्यापारियों की वार्षिक कारोबार 75 लाख रुपये तक है उनके लिए कंपोजीशन स्कीम है जिसके तहत कोई बड़ी औपचारिकता नहीं है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल यह जानकारी जीएसटी पर व्यापारियों से संवाद कार्यक्रम में दी।

उन्होंने कहा कि जीएसटी एक साझा विरासत है और केवल परिवर्तन द्वारा ही विकास और पारदर्शिता को सुनिश्चित किया जा सकता है।

श्री गोयल ने कहा, सरकार कर दरों में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन इस प्रक्रिया में समय लगेगा। देश का विकास केवल कड़ी मेहनत द्वारा ही सुनिश्चित नहीं होगा, बल्कि इसके लिए प्रौद्योगिकी और परिवर्तनों को तेजी से अपनाना होगा। ठीक इसी प्रकार  व्यापारिक समुदाय को भी अपने व्यवसायों को तेजी से बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी को गले लगाने की है इसके अलावा, विलासिता के सामानों पर कर की दर में गिरावट से बुनियादी खपत वाली वस्तुओं पर बोझ बढ़ेगा जिससे सामाजिक आर्थिक असंतुलन पैदा हो सकता है। जीएसटी द्वारा सरकार का प्रमुख उद्देश्य देश से कर की चोरी को खत्म करना भी है और साथ ही पूरे देश में एक कर प्रणाली का संचालन करना है।

 

Tags:    

Similar News