पिथौरा : डाक जीवन बीमा कैम्प आयोजित
डिजिटल इंडिया दिवस पर महासमुंद उप संभाग के उपडाक घरों में कल ग्रामीण डाक जीवन बीमा कैम्प;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-07-02 16:14 GMT
पिथौरा। डिजिटल इंडिया दिवस पर महासमुंद उप संभाग के उपडाक घरों में कल ग्रामीण डाक जीवन बीमा कैम्प, और कर्मचारियों के डाक बीमा का आयोजन रायपुर डिवीजन मे कीया गया।
जिसमें सांकरा उपडाकघर के उपडाकपाल रवि साहू,सराईपाली के उपडाकपाल श्री ध्रुव,बागबाहरा के गजराज,महासमुंद के संजय ठाकुर ने अपने,अपने ब्रांच कर्मचारियों के सहयोग से बीमा कर लोगो को जीवन के साथ, और जीवन के बाद भी के तहत लाभ पहुचाया।
केंद्र सरकार के ईस महत्वपूर्ण योजना सभी ग्रामीण जानो को जोड़ने और बीमा ग्राम बनाने की है। जिसके तहत कर्मी लगे है।