पायलट ने सरकार से 'सरहदों की सुरक्षा' पर माकूल जवाब मांगा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने केन्द्र सरकार से सरहदों पर पडौसी द्वारा लगातार किये जा रहे हमलों के मद्देनजर माकूल जवाब देने की मांग की है;

Update: 2017-09-28 18:51 GMT

जोधपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने केन्द्र सरकार से सरहदों पर पड़ोसी द्वारा लगातार किये जा रहे हमलों के मद्देनजर माकूल जवाब देने की मांग की है।

श्री पायलट आज जिले के खुडियाला गांव में जाट रेंजीमेंट के जवान शहीद गणपत राम कडवासरा को श्रद्धांजली देने से पूर्व हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरहदों पर पिछले साल भर से पड़ोसी द्वारा आक्रमण किये जा रहे हैं, उसका जवाब देने का समय अब आ गया है।

उन्होंने कहा कि सरहदों की सुरक्षा के लिये सरकार द्वारा उठाये जाने वाले हर कदम का कांग्रेस समर्थन करने को तैयार है।
कांग्रेस केन्द्र सरकार और जनता के साथ है ।

उन्होंने कहा कि सरहदों पर हमारे जवानों को जिस तरह से लक्ष्य कर हमला किया जा रहा है उसका जवाब सरकार को कभी न कभी देना ही पडेगा ऐसे में सरकार को सरहदों की सुरक्षा को देखते हुये ठोस कार्यवाही करनी चाहिये।

श्री पायलट बाद में शहीद गणपत राम के आवास पर गये और जवान के परिजनों को सात्ंवना दी। इसके बाद वह हाल ही बदमाशों की गोली से मारे गये वासुदेव के आवास पर भी गये और उनके परिजनों को सांत्वना दी।

Full View

Full View

Tags:    

Similar News