सेक्टर बीटा दो में गंदी का ढेर, प्राधिकरण की सफाई व्यवस्था चरमराई

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-दो में जगह-जगह पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है;

Update: 2023-03-23 03:48 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-दो में जगह-जगह पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है। प्राधिकरण के सफाई व्यवस्था बिल्कुल चरमराई गई। एक्टिव सिटीजन टीम के हरेंद्र भारी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है।

उनका कहना है कि ग्रेटर नोएडा शहर की समस्याओं को लगातार फोटो एवं वीडियो डालकर अवगत कराया जा रहा है उसके बावजूद भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कार्य सही तरीके से कार्य नहीं हो पा रहे हैं, सेक्टर बीटा -2 हाउस नम्बर एफ 51 के पीछे नियर फॉरेस्ट पार्क के आस पास गंदगी के ढेर पड़े हुए हैं काफी जगह गंदगी पड़ी हुई है

जबकि ’हमारे देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कहते हैं स्वच्छ भारत अभियान यहां तो’ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण / ठेकेदारों ने स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा दी है। सीईओ से मांग रखी है कि इस ओर संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Full View

Tags:    

Similar News