फिलीपींस के शॉपिंग मॉल में लगी आग, 37 लोगों की मौत
फिलीपींस में कल एक शॉपिंग मॉल की ऊपरी मंजिल पर आग लगने से कम से कम 37 लोगों की मौत हो गयी है। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-24 11:29 GMT
मनीला। फिलीपींस में कल एक शॉपिंग मॉल की ऊपरी मंजिल पर आग लगने से कम से कम 37 लोगों की मौत हो गयी है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में अधिकतर कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी है।
दक्षिणी शहर डावाओ के उप महापौर पाओलो डुटेर्ट ने बताया कि एनसीसी मॉल में लापता हुए 37 लोगों में से किसी के जीवित बचने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, “हम लोग उनके लिए प्रार्थना कर सकते हैं।”