पानी की समस्या पर पीएचई कार्यालय घेरा
पीएचई विभाग द्वारा विभिन कार्यों की जांच और कार्यवाही सहित क्षेत्र में ग्रामीणों को पेय जल उपलब्ध कराने करोड़ों की योजनाओं को चालू कराया....;
प्रतापपुर। पीएचई विभाग द्वारा विभिन कार्यों की जांच और कार्यवाही सहित क्षेत्र में ग्रामीणों को पेय जल उपलब्ध कराने करोड़ों की योजनाओं को चालू करने तथा इनमें हुई अनियमितता की जांच की मांग को लेकर जनता कांग्रेस ने पीएचई कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों से पुलिस के साथ नोक-झोंक भी हुयी। करीब दो घंटे बाद एसडीएम की समझाइश और जांच कार्यवाही के आश्वासन के बाद आन्दोलन समाप्त हुआ।
तय कार्यक्रम के अनुसार पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश आयाम के नेतृत्व में जनता कांग्रेस जोगी के कार्यकर्ता और ग्रामीण रैली के साथ नारेबाजी करते हुए पीएचई कार्यालय पहुंचे, जहां एसडीओपी श्री शुक्ला के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल प्रदर्शनकारियों को रोकने मौजूद था, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं रुके और नारेबाजी करते हुए कार्यालय के बाहर बैठ गए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। उनका कहना था कि पहले उनकी मांगों पर कोई जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही का आश्वासन दे तभी मानेंगे। वे इस बात पर भी अड़े रहे कि ईई को यहाँ बुलाया जाए व जांच कर ईई पर कार्यवाही की जाये।
इस बीच जीशान खान ने कलेक्टर जीआर चुरेंद्र को स्थिति से अवगत कराया और बताया कि अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है तब आन्दोलन के करीब दो घंटे बाद एसडीएम जगन्नाथ वर्मा आन्दोलन स्थल पर पहुंचे तथा आन्दोलनकारियों की सारी बातें विस्तार से सुनी। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि उनकी जो मांगें जायज हैं, जो काम सुधारने लायक है उन्हें सुधारने के लिए विभाग के लोगों को एक सप्ताह का समय दिया तथा उन्हें चेतावनी दी कि यदि काम नहीं सुधरा और उन्हें गलत जानकारी दी उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगे। शिकायतों की जांच और कार्यवाही के सम्बन्ध में एसडीएम ने आश्वासन दिया कि कलेक्टर साहब के निर्देश पर वे सभी मामलों की विधिवत और नियमानुसार जांच करेंगे। उनकी समझाईश के बाद आन्दोलन समाप्त हुआ।