पीजीआई में अगस्त से शुरू होगा ब्लड बैंक

सेक्टर 30 स्थित सुपर स्पेश्यलिटी बाल चिक्तिसालय एवं पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में अगस्त माह में बल्ड बैंक की शुरुआत की जाएगी;

Update: 2017-07-11 15:31 GMT

नोएडा (देशबन्धु)। सेक्टर 30 स्थित सुपर स्पेश्यलिटी बाल चिक्तिसालय एवं पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में अगस्त माह में बल्ड बैंक की शुरुआत की जाएगी। लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा चुका है। ब्लड बैंक व रक्त के घटकों को अलग करने संबंधित सभी उकरण अस्पताल लाए जा  चुके है। काजगी प्रक्रिया पूरी होते ही इन सभी को पैथोलॉजी विभाग में लगा दिया जाएगा। इसके बाद यह पहला सरकारी चिकित्सालय होगा जहा 24 घंटे खून के घटक प्राप्त किए जा सकेंगे।

अस्पताल के निदेशक डाक्टर एके ने बताया कि ब्लड बैंक के संचालन के लिए कंपोनेंट फ्रेक्चेशन मशीन, अर्ध स्वचालित ब्लड ग्रुपिंग और क्रॉस-मिलान उपकरण अस्पताल में लाए जा चुके है। जल्द ही ब्लड बैंक की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रक्त आधान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सत्यम अरोड़ा ने बताया कि रक्त में कई घटक होते है। कुछ खास बीमारियों जैसे चिकनगुनिया व डेंगू में मरीज को प्लेट्लेट्स चढ़ाए जाते है। लेकिन सरकारी अस्पताल में मरीजों को बाहर से प्लेटलेट्स लाकर मरीज को चढ़ाया जाता है। यह प्रक्रिया काफी महंगी है। लेकिन यहा घटक उपकरण की मदद से खून से प्लेट्लेट्स अलग किए जा सकेंगे।

ऐसे में बिना देरी के मरीजों को लाभ भी मिलेगा साथ ही मरीज के परिजन भारी भरकम खर्चे से बच  जाएंगे। हालांकि इसके लिए मरीज को डोनर की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा, जिले में यह एकमात्र सरकार द्वारा संचालित अस्पताल होगा, जहा खून व उससे जुड़े घटक की उपलब्धता 24 घंटे होगी। बताते चले कि अस्पताल में 600 मरीजों का इलाज प्रतिदिन किया जा रहा है। साथ ही यहा 20 सर्जिकल विभाग व चार आपरेशन थियेटर है वहां इस तरह का ब्लड बैंक होना बेहद जरूरी है। फिलहाल अगस्त तक अस्पताल में ब्लड बैंक खोल दिया जाएगा। 
 

Tags:    

Similar News