6 दिनों की गिरावट के बाद पेट्रोल के दाम स्थिर

 पेट्रोल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी गिरावट के बाद आज कोई बदलाव नहीं हुआ;

Update: 2019-12-18 12:27 GMT

नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी गिरावट के बाद आज कोई बदलाव नहीं हुआ। डीजल की कीमत में भी लगातार नौवें दिन स्थिरता बनी रही।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम पूर्ववत क्रमश: 74.63 रुपये, 77.29 रुपये, 80.29 रुपये और 77.58 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है।

चारों महानगरों में डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 66.04 रुपये, 68.45 रुपये, 69.27 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News