पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए: गर्ग
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने आज पेट्रोल और डीजल को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाए जाने की मांग की;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-21 17:55 GMT
हिसार। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने आज पेट्रोल और डीजल को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाए जाने की मांग की।
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि पेट्रोल व डीजल पर टैक्स कम करके उसे जीएसटी के दायरे में लाया जाए और अधिकतम टैक्स की दर 28 प्रतिशत तक रखी जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी लगाने के बाद किसी राज्य सरकार को किसी प्रकार का टैक्स लगाने का अधिकार नहीं होना चाहिए तथा एक देश एक टैक्स के तहत सिर्फ जीएसटी ही लगना चाहिए।