दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में एक बार फिर इजाफा हुआ है;
By : एजेंसी
Update: 2022-04-04 22:43 GMT
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में एक बार फिर इजाफा हुआ है। दोनों के रेट में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। अब राजधानी में पेट्रोल का दाम 104.61 रुपये और डीजल का दाम 95.87 रुपये हो गया है।
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल जहां 118.83 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है, वहीं अब डीजल भी 103.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 104.61 पहुंच गई है, जबकि डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर के करीब है।