अमरनाथ यात्रा पर रोक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

कोरोना महामारी के कारण इस साल वार्षिक अमरनाथ यात्रा पर रोक लगाने संबंधी एक याचिका उच्चतम न्यायालय में दायर की गयी है;

Update: 2020-07-10 02:12 GMT

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण इस साल वार्षिक अमरनाथ यात्रा पर रोक लगाने संबंधी एक याचिका उच्चतम न्यायालय में दायर की गयी है।

श्री अमरनाथ बर्फानी लंगर ऑर्गेनाइजेशन ने वकील अमित पाल के जरिये याचिका दायर करके यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश देने की मांग की है।

याचिकाकर्ता का कहना है कि अमरनाथ यात्रा में प्रतिवर्ष कम से कम 10 लाख लोग शामिल होते हैं, और इनके बीच इस बार कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक बना रहेगा। ऐसी स्थिति में यात्रा पर रोक लगाने का निर्देश दिया जाना चाहिए।

याचिकाकर्ता ने बर्फानी बाबा अमरनाथ के दर्शन इंटरनेट और टीवी पर लाइव दिखाने की मांग की है।

Full View

Tags:    

Similar News