चुनावी बॉण्ड पर रोक संबंधी याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर

चुनावी वाचडॉग की भूमिका निभा रहे एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने चुनावी बाॅण्ड पर रोक लगाने संबंधी याचिका शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में दायर की;

Update: 2019-11-30 02:20 GMT

नई दिल्ली। चुनावी वाचडॉग की भूमिका निभा रहे एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने चुनावी बाॅण्ड पर रोक लगाने संबंधी याचिका शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में दायर की।

अर्जी में चुनावी बॉण्ड योजना 2018 पर रोक लगाने की मांग की गई है।

एडीआर ने कहा है कि चुनावी बॉण्ड के तहत चंदा देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाती है। विदेशों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष चंदे देने वालों की जानकारी भी नहीं मिलती।

याचिकाकर्ता का कहना है कि राजनीतिक पार्टियां भी चंदा देने वाले का नाम सार्वजनिक नहीं करतीं।

Full View

Tags:    

Similar News