रेलवे लाइन के किनारे की झुग्गियां हटाने के विरोध में उच्चतम न्यायालय में याचिका
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने दिल्ली में रेलवे लाइन के किनारे की झुग्गियों को हटाये जाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत में शुक्रवार को याचिका दाखिल की;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-12 00:05 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने दिल्ली में रेलवे लाइन के किनारे की झुग्गियों को हटाये जाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत में शुक्रवार को याचिका दाखिल की।
श्री माकन ने अपनी याचिका में कहा कि उच्चतम न्यायालय ने करीब 48000 झुग्गियों को हटाये जाने का निर्णय झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों या उनके प्रतिनिधियों का पक्ष सुने बिना आदेश पारित किया है।
याचिका में कहा गया है कि यदि यह आदेश लागू किया गया तो इन झुग्गियों में रहने वाले करीब दो लाख लोग सड़क पर आने को मजबूर हो जायेंगे। इन लोगाें की जीविका भी प्रभावित होगी। ऐसा करने से राजधानी में और अव्यवस्था हो जायेगी । कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण यहां पहले से ही संकट का सामना करना पड़ रहा है।