पेरू में होटल की दीवार गिरी, 15 मरे, 29 घायल

पेरू के दक्षिणी क्षेत्र एपुरिमैक में रविवार को शादी समारोह के दौरान होटल की दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गयी और 29 अन्य घायल हो गए;

Update: 2019-01-28 01:41 GMT

लीमा। पेरू के दक्षिणी क्षेत्र एपुरिमैक में रविवार को शादी समारोह के दौरान होटल की दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गयी और 29 अन्य घायल हो गये। 

पेरू के नेशनल सिविल डिफेंस इंस्टिट्यूट (आईएनडीईसीआई) ने यह जानकारी दी। आईएनडीईसीआई ने ट्वीट किया, “भारी बारिश के कारण शादी समारोह के दौरान एलहाम्बरा होटल की दीवार गिर गयी। इस दुर्घटना में 15 लोग मारे गये है जबकि 29 लोग घायल हैं।”
एंजेसी के अनुसार पेरू के दमकल विभाग और पुलिस का दुर्घटना स्थल पर बचाव तथा तलाशी अभियान चल रहा हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News