पत्नी बच्चों की हत्या के बाद व्यक्ति ने किया समर्पण
तेलंगाना के विकाराबाद के मोथीलाल कॉलोनी में आज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-05 18:53 GMT
विकाराबाद। तेलंगाना के विकाराबाद के मोथीलाल कॉलोनी में आज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस के अनुसार थांदुर मंडल के नारायणपुर गांव का निवासी प्रवीण कुमार अपनी पत्नी चांदनी (30) और बच्चों अयान (10) और एंजिल (5) के साथ मोथीलाल कॅालोनी में रहता था।
प्रवीण का चांदनी के साथ रविवार की रात को उसके व्यवहार को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद प्रवीण ने लोहे के सरिये से चांदनी और बच्चों पर हमला कर दिया ,जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।