अरुणाचल में पंचायत और नगर निकाय चुनावों की मतगणना जारी
अरुणाचल प्रदेश में हाल ही में हुए पंचायत एवं नगर निकाय चुनावों के लिए मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से सभी 27 जिलों में शुरू हो गयी है;
27 जिलों में 45 मतगणना हॉल बनाए गए, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
- 59 जिला परिषद और 5,857 ग्राम पंचायत सीटों पर निर्विरोध जीत
- भाजपा ने अब तक 58 जिला परिषद और 5,037 पंचायत क्षेत्रों में दर्ज की जीत
- चुनाव आयोग ने शांति बनाए रखने और परिणाम का सम्मान करने की अपील की
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में हाल ही में हुए पंचायत एवं नगर निकाय चुनावों के लिए मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे से सभी 27 जिलों में शुरू हो गयी है।
राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) के सचिव तारू तालो ने कहा कि इस प्रक्रिया के लिए 45 मतगणना हॉल तैयार किए गए हैं और चुनाव सामग्री की सुरक्षित और सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए मतगणना स्थलों के पास स्ट्रॉन्ग रूम सुरक्षित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 245 जिला परिषद सदस्य सीटों में से 59 सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, जबकि ग्राम पंचायत क्षेत्रों की 8,182 सीटों में से 5,857 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए।
सत्तारुढ़ भाजपा पहले ही राज्य भर में 58 जिला परिषद और 5,037 ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल कर चुकी है और ईटानगर नगर निगम के तहत चार पार्षद निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
पंचायती राज संस्थानों और ईटानगर नगर निगम और पासीघाट नगर परिषद की बाकी सीटों के लिए चुनाव 15 दिसंबर को हुआ था। मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा।
श्री तारू तालो ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और उनके समर्थकों से शांति बनाए रखने और चुनाव परिणाम का सम्मान करने की अपील की है।