रेत खनन करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने बीती रात को अवैध रूप से खनन कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-10-26 14:42 GMT
ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने बीती रात को अवैध रूप से खनन कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध में प्रयोग होने वाले ट्रैक्टर ट्राली बरामद किया है जिसमें अवैध रूप से रेत लाई गई थी। ईकोटेक तीन के प्रभारी के.के. राणा ने बताया कि बीती रात को मुखबिर से पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि हिंडन नदी के खादर में अवैध रूप से खनन हो रहा है।
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कपिल पुत्र जगवीर निवासी अली गांव मूलरूप से लखनऊ का निवासी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने बालू से भरा टैक्टर ट्राली बरामद किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने पुलिस को बताया वो काफी दिनों से अवैध रूप से बालू का खनन कर रहा है।