चीनी विमान कंपनियों में फ्लाइट मोड पर मोबाइल चलाने की अनुमति

चीनी एयरलाइंस में यात्रा करने वाले यात्री अब अपना स्मार्टफोन फ्लाइट मोड पर उपयोग कर सकेंगे। साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट के अनुसार, विभिन्न चीनी एयरलाइन कम्पनियों ने यह प्रतिबंध हटा दिया है;

Update: 2018-01-18 23:53 GMT

बीजिंग। चीनी एयरलाइंस में यात्रा करने वाले यात्री अब अपना स्मार्टफोन फ्लाइट मोड पर उपयोग कर सकेंगे। साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट के अनुसार, विभिन्न चीनी एयरलाइन कम्पनियों ने यह प्रतिबंध हटा दिया है लेकिन इसके दायरे में टैबलेट और लैपटॉप नहीं आते हैं।

चीन के विमानन प्राधिकरण ने सितंबर में कहा था कि यात्रियों को यह निर्णय लेने की स्वतंत्रता होनी चाहिए कि वह अपना फोन कैसे उपयोग करना चाहेंगे।

चीन की सबसे बड़ी उड़ान सेवा स्प्रिंग एयरलाइंस ने इसका अनुसरण करते हुए गुरुवार को यह घोषणा कर दी कि अगले महीने से उनके हवाईजहाज में यात्रा करने वाले यात्री फ्लाइट मोड पर अपना फोन उपयोग कर सकेंगे।

चीन में हवाई यात्रा के दौरान इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के उपयोग पर बहुत ज्यादा जुर्माना भरना पड़ता है। इन नियमों के उल्लंघन पर दस दिन जेल की सजा भी हो सकती है।
 

Full View

Tags:    

Similar News