विदेश में भी बायर्स कर रहे प्रदर्शन

देश में ही नहीं बल्कि विदेश में रहने वाले बायर्स भी बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है.....;

Update: 2017-04-17 11:47 GMT

नोएडा। देश में ही नहीं बल्कि विदेश में रहने वाले बायर्स भी बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने वहां प्रदर्शन करते हुए अपनी फोटो भी भेजी। दरसअसल, पूरा मामला हार्टबीट सेक्टर-107 का है। यहां रविवार को निवेशकों ने प्रदर्शन किया। इस प्रोजेक्ट के कुछ निवेशक विदेश में भी है।

जिन्होंने वहां पर मोदी जी व योगी जी से घर दिलवाने की मांग की। बताते चले कि हार्टबीट प्रोजेक्ट के लिए निवेशकों ने 2011 में अपना फ्लैट बुक कराया था। 2014 में बिल्डर को फ्लैटों पर पजेशन देना था लेकिन अभी तक पजेशन नहीं दिया जा सका। जबकि इनका करीब 90 प्रतिशत पैसा जमा हो चुका है। हालांकि यहा साइट पर प्रदर्शन करने वाले भी अनोखे ढंग से प्रोटेस्ट कर रहे है। वह अपने पूरो परिवार के साथ साइट पर बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे है। 
 

Tags:    

Similar News