हरियाणा में पेट्रोल दाम वृद्धि को लेकर किया प्रदर्शन
हरियाणा में भिवानी जिला युवा कांग्रेस ने पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े हुए दामों के विरोध में रेहड़ियों पर रख मोटर साइकलें घसीटकर प्रदर्शन किया;
भिवानी। हरियाणा में भिवानी जिला युवा कांग्रेस ने पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े हुए दामों के विरोध में रेहड़ियों पर रख मोटर साइकलें घसीटकर प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिजीत लालसिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस अवसर श्री सिंह ने अारोप लगाया कि कर्नाटक चुनावों बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने 11 दिनों से लगातार पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री तेल कंपनियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतें 70 से 85 रुपये हो गई है, जबकि हमारे पड़ोसी देशों में पेट्रोल 35 से 40 रुपये प्रति लीटर है।
उन्होंने कहा कि पार्टी मांग करती है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को वापिस लिया जाए तथा इनको जीएसटी के दायरे में लाया जाए, ताकि इनकी बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाया जा सकें।
कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका।