कांग्रेस की बदनीयती का जवाब निकाय चुनाव में जनता जरूर देगी : पूनियां

राजस्थान में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस सरकार द्वारा वार्डों का पुनः सीमांकन करने और हाईब्रिड माॅडल लागू करने के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए इसे जनता के साथ विश्वासघात बताया है;

Update: 2019-10-19 00:26 GMT

जयपुर। राजस्थान में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस सरकार द्वारा वार्डों का पुनः सीमांकन करने और हाईब्रिड माॅडल लागू करने के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए इसे जनता के साथ विश्वासघात बताया है।

श्री पूनियां ने आज कहा कि कांग्रेस की इस बदनीयती का जवाब जनता निकाय चुनाव में जरूर देगी। कांग्रेस को निकाय चुनावों में हार का डर सता रहा है, लिहाजा निकाय चुनावों में सिर्फ अपनी सीटें बढ़ाने के उद्देश्य से वह इस प्रकार के निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस अपनी सीटें बढ़ाने के लिए चाहे जितनी पुनर्सीमांकन में गड़बड़ी करे, चाहे हाईब्रिड माॅडल लेकर आए या फिर निगमों का विकेन्द्रीकरण करे, कांग्रेस को इससे कोई लाभ नहीं होगा। क्योंकि निकाय चुनावों में भी जनता स्थानीय मुद्दों के अलावा देश और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर मतदान करती है और देश की जनता भाजपा और श्री मोदी पर भरोसा करती है।

श्री पूनियां ने कहा कि इस प्रकार के निर्णय अच्छी कार्ययोजना के तहत लिए जाते हैं और इसमें जनता की राय भी मायने रखती है। सबसे पहले 2011 की जनगणना के आधार पर भाजपा वार्डों का पुनः सीमांकन कर चुकी थी, जिसपर किसी को भी आपत्ति नहीं थी और सहज तरीके से निकाय चुनाव सम्पन्न हुए। कांग्रेस ने सरकार आने के बाद विधानसभा में प्रत्यक्ष चुनाव के लिए प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन चुनाव आते ही उस निर्णय को वापस ले लिया। यह सरकार शुरू से ही निकाय चुनावों को लेकर परेशान है जिसके चलते वार्डों का पुनः सीमांकन किया, जिसमें जाति, पंथ और मजहब के नाम पर वार्डों को बांटने की कोशिश की और अब हाईब्रिड माॅडल लागू करने की बात कर रही है, जिसके बारे में जनता को पता ही नहीं है।

Full ViewA

Tags:    

Similar News