म्यांमार के ज्यादातर शहरों में लोगों को घर में रहने का आदेश
म्यांमार के स्वास्थ्य और खेल मंत्रालय ने चिन राज्य के चार और शहरों में लोगों को घर में रहने का आदेश जारी किया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-06-06 01:50 GMT
ने पी ताव। म्यांमार के स्वास्थ्य और खेल मंत्रालय ने चिन राज्य के चार और शहरों में लोगों को घर में रहने का आदेश जारी किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में शहरों में कोविड-19 संक्रमणों की बढ़ती संख्या के बाद स्टे एट होम आदेश आज से तेदिम, फलम, थंटलांग और हखा में जारी किया गया।
मंत्रालय के अनुसार, म्यांमार के कुल कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 144,157 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 3,221 हो गई है।
म्यांमार ने पिछले साल 23 मार्च को अपने पहले कोविड-19 मामलों का पता लगाया था।