योग क्लास में आकर लोगों के दिल की भड़ास निकल जाती है, लोगों को अच्छा लगता है : सीएम

दिल्ली में योग का अपना एक मॉडल तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है;

Update: 2022-07-06 03:13 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में योग का अपना एक मॉडल तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली एक शहरी एरिया है। शहरों में आदमी की जिंदगी बहुत अकेली होती है। टेंशन बहुत होते हैं। बहुत लोग की अपने माता-पिता ने नहीं बनती है। बहू की सास से नहीं बनती है। पड़ोसी की पड़ोसी से नहीं बनती है। बहुत ज्यादा टेंशन होती है। खासकर कई वृद्ध लोग तो अपने आपको बहुंत अकेला महसूस करते है। क्योंकि बच्चे उनको तबज्जो नहीं देते हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि योग क्लास में आकर लोगों को अच्छा लगता है उनके दिल की भड़ास निकल जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग शिक्षकों से मिले अनुभवों से मुझे लग रहा है कि शायद बहुंत से ऐसे लोग हैं, जिनकी जिंदगी में कोई नहीं है, उनको यह योग क्लास मिलती है, जहां पर उन्हें इज्जत मिलती है और जहां आप लोग उनके साथ बैठकर प्यार की बातें करते हो और अपनी बातें कर लेते हो। हंसने का मौका मिलता है और बात करने का मौका मिलता है।

दिल्ली की योगशाला के अंतर्गत दिल्ली में 500 से ज्यादा जगहों पर सरकार की तरफ से निशुल्क योग सिखाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने योग शिक्षकों से बात कर उनका फीडबैक लिया है। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि योगशाला हमारे लिए साल में एक दिन की औपचारिकता भर नहीं है। हम इसे बहुत बड़े स्तर पर ले जाना चाहते हैं। दिल्ली सरकार फ्री में योग की क्लासेज देकर इसे लोगों के बीच में ले जाना चाहती है। इस किस्म का प्रयोग देश में पहली बार हुआ। अभी दिल्ली में 500-600 जगहों पर योग की क्लासेज हो रही हैं।

मुख्यमंत्री का कहना है कि अब दिल्ली की योगशाला को हमें पांच से दस हजार क्लासेज तक लेकर जाना है। मैं समझता हूं कि योग की क्लास में आकर लोगों की भड़ास निकल जाती है और लोगों को अच्छा लगता है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से योग की कक्षाएं शुरू हुई है, तब से एक अच्छी चीज हुई है और हमारे मन में भी एक शंका की थी कि क्या हम एक मॉडल तैयार कर पाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट करना सबसे मुश्किल होता है। उसे हम लोगों ने सफलतापूर्वक कर लिया। इसके लिए मैं पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं। पहली बार इस किस्म का प्रयोग किया गया है।

दिल्ली सरकार फ्री में योग की क्लासेज करा कर योग को लोगों के बीच में ले जाना चाहती है। इस किस्म का प्रयोग देश में पहली बार दिल्ली में हुआ। यह प्रयोग सफल रहा है और अब अपना एक मॉडल बन गया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने योग शिक्षकों से मिले फीडबैक पर कहा कि आपने बताया कि लोगों को शारीरिक और मानसिक लाभ हो रहा है। यह बहुत अच्छी बात है। इसका मतलब है कि आप बहुत अच्छा योग सिखा रहे हैं, तभी लाभ हो रहा है। योग हजारों साल पुरानी विद्या है। भारत ने पूरी दुनिया को दी है। योग विद्या तो अच्छी है ही। लेकिन अगर योग को सिखाने वाला अच्छा न हो, तो फिर फायदा नहीं होता। इसका मतलब आप लोग अच्छा सिखा रहे हैं। अगर आप अच्छा सिखा रहे हैं, तो इसका मतलब है कि ये सब लोग आपको अच्छी ट्रेनिंग भी दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News