गर्मी से राहत पाने पंचधारी डेम में पहुंच रहे लोग
एक तरफ जहां नवपता में सुर्य की प्रचंड धूप से लोगों का हाल बेहाल है। प्रदेश में इस बार पड़ी रही भीषण गर्मीं से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं....;
अव्यवस्था से परेशान हैं, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
रायगढ़। एक तरफ जहां नवपता में सुर्य की प्रचंड धूप से लोगों का हाल बेहाल है। प्रदेश में इस बार पड़ी रही भीषण गर्मीं से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। जहां कुछ लोगों से गर्मी छुट्टी बिताने हील स्टेशन की ओर रूख कर रहें है तो दिन भर अपना निजी कार्य छोड़ एसी व कूलर के नीचे बैठकर अपना दिन काट रहें तो वहीं कुछ लोग शहर से वाटर पार्क में जाकर कुछ पल के लिए गर्मी से राहत पा रहें है।
वहीं इन दिनों शहर के अंदर ही स्थिति गोवर्धनपुर के पास रायगढ़ की जीवनदायिनी कहे जाने वाली केलो नदी में शहरवासी महिला, पुरूष व बच्चे सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में पहुंचकर डेम के उपर से बह रहे झरनानुमा पानी में नहा कर गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं। यहां आने वाले लोग बताते हैं कि गर्मी इस भीषण गर्मी में शहर के अंदर ही प्राकृतिक का यह मनमोहक नजारा से उन्हे काफी राहत मिल रही है। जहां वे इस जगह पर पूरे परिवार के साथ आकर यहां गर्मी से राहत महसूस कर रहें है। लोगों ने यह भी बताया कि पिकनिक स्तर से जगह को देखा जाए तो यह जगह काफी अच्छा है और गर्मी से बचने के लिए रायगढ़वासियों के लिए अच्छा है। एक तरफ जहां लोग गर्मी से बचने के लिए पैसे खर्च करके वाटर पार्क जाते हैं उससे काफी अच्छी व्यवस्था यहां रायगढ़ में पचधारी में है।
यहां गर्मी में शहर के जाने माने लोग भी पूरी फैमिली के साथ यहां नहाने आ रहें है। वहीं लोगों का कहना है कि देखरेख के अभाव में यहां अव्यवस्था भी है। यहां पहुंच मार्ग की हालत काफी खराब है। गाड़ियों को यहां तक लाने के लिए थोडी असुविधा होती है। यहां की गंदगियों को यह निगम प्रशासन ध्यान देकर साफ करवा दे तो यह जगह गर्मी के दिनों के लिए रायगढ के लिए बहुत ही अच्छा पर्यटन स्थल के रूप में साबित होगा। इस जगह में धूप से बचने के लिए कोई साधन यहां नही है। साथ ही साथ इस जगह में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है और यहां आने परिवार को सामान रखने के लिए सुरक्षित जगह नहीं होनें की वजह से चोरी का डर बना रहता है। प्रशासन अगर इस तरफ थोड़ा का ध्यान दे तो यह जगह बहुत ही अच्छा पर्यटन स्थल के रूप में उभर कर सामने आएगा।
हर रविवार होगा छई-पाछई
राजनीति सरगर्मी की उमस जनता को परेशान किये हुए है। परेशानी से निजात दिलाने पचधारी के चर्चित वाटर फाल में आज छपक छई कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ द्य सुनील लेन्ध्रा ने आशीष ताम्रकार स्वास्थ्य को लेकर फिक्रमंद संस्था मॉर्निंग वॉक एसोसिएशन ,छात्र संगठन अभाविप व मीडिया से जुड़े लोगों की संयुक्त पहल पर प्रत्येक रविवार इस कार्यक्रम के आयोजन की सैद्धांतिक सहमति दी है आम जनता के जबरजस्त उत्साह एवं स्वास्थ्य लाभ को देखते हुये सुनील लेन्ध्रा ने कहा कि कला संस्कृति की विरासत वाली इस नगरीं के लोगो में भाईचारे की परंपरा को मजबूत किये जाने की जरूरत है पचधारी वाटर फाल में संगीत मय कार्यक्रम छपक छई का आयोजन इस दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा प्रत्येक सप्ताह रविवार को आयोजित इस संगीत मय कार्यक्रम में शहरवासी शिरकत कर सकते है
आज शुभारंभ के दौरान ही इस स्थल पर जबरजस्त उत्साह देखने मिला उमड़ी भीड़ में बुजुर्ग युवा महिलाये पुरुष व बच्चे शामिल हुए सभी मे इस छपक छई आयोजन के दौरान नृत्य करते हुए नाचने का आनद लिया द्य आज प्रात: 6 बजे इस स्थल पर डीजे के जरिये जैसे ही गानों की धुन प्रारम्भ हुई इस वाटर फाल पर मौजूद युवा महिलाये बच्चो के पैर थिरकने लगे। पचधारी स्थल तक पहुचने हेतु आम जनता की परेशानियों के मद्देनजर वरिष्ठ पार्षद आशीष ने आश्वाशन दिया है कि नगर निगम के सहयोग के जरिये पहुँच मार्ग को दुरुस्त किया जावेगा।