जनता हांक रही मोदी रथ, रोकने की ताकत किसी में नहीं : ब्रजभूषण

उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को कहा कि जनता द्वारा हांके जा रहे मोदी रथ को 2024 में कोई नहीं रोक पायेगा;

Update: 2023-06-17 22:49 GMT

गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को कहा कि जनता द्वारा हांके जा रहे मोदी रथ को 2024 में कोई नहीं रोक पायेगा।

श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुये कहा कि मुस्लिनो और हिन्दुओं को धर्म के आधार पर बांट कर देश से निकालने का फार्मूला किसी के पास नहीं है। देश को बांटने की राजनीति भले ही विपक्षी दलों ने करने का प्रयास किया लेकिन मुसलमानों को सर्वाधिक सम्मान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में मिला।

उन्होंने कहा कि 2014 में आयी मोदी सरकार ने ‘सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास’ के स्लोगन पर सभी धर्म पंथ मजहब के लोगों का विकास किया जिसके कारण आज भी मोदी रथ सभी धर्मो के लोग मिल कर चला रहे है। उन्होंने कहा कि श्रीलंका और पाकिस्तान की हालत देख विरोधियों को भी समझ आ गयी होगी कि भारत की स्थिति श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में कितनी मजबूत है।

भाजपा नेता ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में सभी सीटों पर भाजपा का परचम हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाई समेत सभी जाति संप्रदाय के लोग मिलकर लहरायेंगे और पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनायेंगे। श्री सिंह कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में कटरा बाजार विधानसभा इलाके के करीब 19 स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित कर मीडिया से मुखातिब हुये।

Full View

Tags:    

Similar News