सरकारी कर्मचारियों की पेंशन भुगतान प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया
मध्यप्रदेश शासन ने सेवानिवृत्त हो रहे सरकारी कर्मचारियों की पेंशन स्वीकृति और भुगतान प्रक्रिया के सरलीकरण के संबंध में आज आदेश जारी किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-10 16:01 GMT
भोपाल । मध्यप्रदेश शासन ने सेवानिवृत्त हो रहे सरकारी कर्मचारियों की पेंशन स्वीकृति और भुगतान प्रक्रिया के सरलीकरण के संबंध में आज आदेश जारी किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब पेंशन पेमेंट आर्डर (पी.पी.ओ.) कम्प्यूटर पर उपलब्ध डाटाबेस के आधार पर ऑनलाईन जारी किये जा सकेंगे। पेंशन का भुगतान भी कर्मचारी को उसके वेतन प्राप्त होने वाले बैंक खाते में त्वरित रूप से प्राप्त हो सकेगा।