मोहर्रम में हुए उपद्रव के बाद अब शांति

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कल मोहर्रम के अवसर पर हुए उपद्रव के बाद अब शांति बनी हुई है।  उपद्रवग्रस्त इलाकों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है;

Update: 2017-10-02 11:26 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कल मोहर्रम के अवसर पर हुए उपद्रव के बाद अब शांति बनी हुई है।  उपद्रवग्रस्त इलाकों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है। उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा रही है। 

राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनन्द कुमार ने बताया कि कानपुर, बलिया, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, संभल और कुछ इलाकों में माेहर्रम के अवसर पर हुई घटनाओं के सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कानपुर में उपद्रवियों के पथराव में दस से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गये थे जबकि बलिया में एक दारोगा और तीन सिपाही को चोटें आयी थीं। कानपुर में उपद्रवियों ने वाहन जला दिये। कई गुमटियाें को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बल प्रयोग कर उपद्रवियों को तितर-बितर कर दिया।

कानपुर में केन्द्रीय बल और पीएसी की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गयी हैं। स्थिति पर कडी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मुहिम तेज की जा रही है। अभी तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उपद्रवग्रस्त इलाकों में एहतियात केे तौर पर गश्त बढ़ा दी गयी है।

संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती की गयी है। गणमान्य नागरिकों से प्रशासन बात कर स्थिति सामान्य बनाये रखने के लिये पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है। 

Tags:    

Similar News