पेटीएम ने सरल बनाया डिजिटल पेमेंट को  

डिजिटल भुगतान प्लेटफॅार्म पेटीएम ने यूपीआई एवं क्यूआर कोर्ड आधारित पेमेंट के जरिये डिजिटल पेमेंट को सरल बना दिया;

Update: 2019-08-27 17:25 GMT

नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान प्लेटफॅार्म पेटीएम ने यूपीआई एवं क्यूआर कोर्ड आधारित पेमेंट के जरिये डिजिटल पेमेंट को सरल बना दिया है। 

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में बताया कि क्यूआर कोड अपने आप में एक क्रांति है और यह देश में धीरे धीरे डिजिटल पेमेंट के परिदृश्य को बदल रहा है।

पेटीएम पहली कंपनी थी जिसने क्यूआर कोड-आधारित पेमेंट्स को आगे बढ़ाया और इसे किराने की दुकानों से लेकर रेस्तरां, पेट्रोल पंपों आदि तक में ऑफलाइन स्टोर तक ले गई। 

उसने कहा कि अब लोगों को डिजिटल भुगतान के लिए मोबाइल नंबर और ओटीपी आदि बताने की जरूरत नहीं होती है। पेटीएम ऐप पर क्यूआर कोड स्कैनर का उपयोग कर त्वरित भुगतान किया जा सकता है या यूपीआई के माध्यम से किसी भी बैंक खातें में धनराशि हस्तातंरित की जा सकती है। 

Full View

Tags:    

Similar News