मध्यप्रदेश में बाढ़ राहत में लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा अनुभाग के एक पटवारी को बाढ़ राहत और बचाव कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने तत्काल प्रभाव से निलंबित;
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा अनुभाग के एक पटवारी को बाढ़ राहत और बचाव कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जौरा अनुभाग में चंबल नदी के किनारे स्थित तिदोखर गांव के समीप चंबल नदी का पानी भरने से करीब 300 वनवासी बाढ़ के पानी में फंस गए थे।
ग्रामीणों ने बाढ़ में फंसने की जानकारी क्षेत्रीय पटवारी सोबरन सिंह गोले को दी, लेकिन पटवारी ने संतोषजनक जबाव नहीं दिया और कहा यह तो हर साल का काम हैं।
इस घटना की सूचना मिलने पर अनुविभगिय अधिकारी(राजस्व) नीरज शर्मा ने पटवारी सोबरन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
बाढ़ में फंसे वनवासियों को राहत और बचाव दल ने मोटरबोट की मदद से सुरक्षित निकाल कर राहत शिविर में पहुंचा दिया है।