पटवारी पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की अम्बाह के एक पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-20 14:45 GMT
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की अम्बाह के एक पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर के अनुसार पटवारी राहुल गोयल ने शिकारी पुरा निवासी नत्थीसिंह शर्मा से कृषि भूमि के नामांतरण करने की एवज में पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। किसान ने इसकी शिकायत ग्वालियर में लोकायुक्त पुलिस की। लोकायुक्त ने किसान नत्थीसिंह को एक वाइस रिकॉर्डर देकर पटवारी के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की उसकी आवाज को रिकॉर्ड किया।
किसान कल जब पटवारी को पन्द्रह हजार रुपए रिश्वत देने गया, तभी लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया।