पटना: घर में घुसकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
बिहार की पटना पुलिस की तमाम चौकसी को धत्ता बताते हुए अपराधियों ने आज शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-19 17:51 GMT
पटना। बिहार की पटना पुलिस की तमाम चौकसी को धत्ता बताते हुए अपराधियों ने आज शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उक्त थाना क्षेत्र के समनपुरा मुहल्ला के रहने वाले अस्सी अहमद (50) जब अपने घर में सो रहे थे तभी अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधी अहमद को देखते ही गोली चला दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।दिनदहाड़े हुयी हत्या की इस घटना से इलाके के लोग बेहद नाराज हैं।