पटना: पिता ने धारदार हथियार से की पुत्री की हत्या
बिहार में राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में आज तड़के पिता ने पुत्री की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-05-28 11:07 GMT
पटना। बिहार में राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में आज तड़के पिता ने पुत्री की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मीठापुर मुहल्ला निवासी अवकाश प्राप्त विद्युत विभाग का कर्मचारी शिवशंकर पंडित ने अपनी 21 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी ।
घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया । शिवशंकर को छह पुत्री और दो पुत्र हैं जिनमें से कोमल सबसे छोटी थी । पुलिस के अनुसार शिवशंकर विक्षिप्त था और वह तंत्र-मंत्र पर विश्वास करता था । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतका की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है । शव पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है ।