पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल का बीजेपी पर आरोप, 'पार्टी में शामिल होने के लिए मिला एक करोड़ का ऑफर'

गुजरात : सियासत में भूचाल, हार्दिक के करीबी नरेंद्र पटेल ने बीजेपी पर लगाया एक करोड़ का ऑफर देने का आरोप;

Update: 2017-10-23 10:22 GMT

नई दिल्ली। गुजरात की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने पूरा जोर लगा दिया है और इसके लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जाने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारा राज-काज छोड़कर गुजरात में गली-गलीघूम रहे हैं तो कांग्रेस ने वहां विकास को पागल कर दिया है। निजी समाचार चैनल एनडीटीवी की खबर के मुताबिक एक नए घटनाक्रम में देर रात पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक नरेंद्र पटेल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नरेंद्र पटेल ने कहा कि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए वरुण पटेल ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए एक करोड़ रुपये की पेशकश की थी। मुझे पहले 10 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। एक करोड़ क्या रिजर्व बैंक भी मुझे खरीद नहीं सकता।

खबर के मुताबिक नरेंद्र पटेल ने ये भी बताया कि उन्हें एक करोड़ रुपये की पहली किस्त 10 लाख रुपये दी जा चुकी है, जिस वक़्त नरेंद्र मीडिया के सामने इसका खुलासा कर रहे थे उस वक्त वो 10 लाख रुपये कैश लेकर आए थे।

बता दें बीजेपी के नेता वरुण पटेल हाल ही में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए हैं। उनके साथ रेशमा पटेल में बीजेपी में शामिल हुई हैं। ये दोनों पाटीदार आंदोलन से लंबे समय से जुड़े थे। वहीं नरेंद्र पटेल पाटीदार आंदोलन के प्रमुख हार्दिक पटेल के करीबी हैं और वे मेहसाणा से आंदोलन समिति के संयोजक हैं।

कौन हैं नरेंद्र पटेल?

- पाटीदार आंदोलन के प्रमुख हार्दिक पटेल के क़रीबी

- पाटीदार आंदोलन के मेहसाणा के संयोजक

- गुजरात के बड़े ओबीसी नेताओं में से एक

खबर के मुताबिक गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता भरत पांड्या ने कहा कि ये झूठा आरोप लगाया गया है। कांग्रेस के कहने पर नरेंद्र पटेल ने यह ड्रामा किया है। पहले बीजेपी में आने की बात कही और फिर यू-टर्न ले लिया।

Tags:    

Similar News