पठान कंट्रोवर्सी गरमाई, एक्ट्रेस स्वरा व भाजपा सांसद साध्वी ने कही यह बात
मध्यप्रदेश में पठान फ़िल्म को सबसे ज्यादा विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यहां के हर बड़े शहर में तरह तरह का विरोध प्रदर्शन हो रहा है। गृहमंत्री तो फ़िल्म पर बेन लगाने की बात तक कह चुके हैं
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2022-12-17 04:03 GMT
गजेन्द्र इंगले
भोपाल: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान को लेकर मध्यप्रदेश में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इस विवाद में अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की एंट्री हो गई है।
स्वरा ने ट्वीट के जरिए सत्ताधारी नेताओं पर निशाना साधा तो सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने ऐसी फिल्म न देखने की नसीहत दे डाली। गुरुवार को इंदौर के मालवा मिल चौराहे पर शाहरुख खान के खिलाफ प्रदर्शन हुआ।
महिलाओं ने शाहरुख के पोस्टर पर चप्पलें मारीं, इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा ने पुतला दहन कर विरोध जताया। जबलपुर के पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। भेड़ाघाट के पंचवटी और बायपास में आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया।
स्वरा भास्कर जो हमेशा खुले विचारों का समर्थन करती रही हैं उन्होंने पठान फ़िल्म का विरोध करने वाले भाजपा नेताओं पर तंज करते हुए ट्वीट किया है। स्वरा ने ट्वीट किया है कि मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फुर्सत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ साथ जयभान सिंह पवैया व भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा फ़िल्म के विरोध में हैं।
साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'मैं जनता से अपील करती हूं कि ऐसे हीरो-हीरोइन को जिसने भगवा को बेशर्म कहा उनको जवाब दो। इनके पेट पर लात मारो। इनकी कोई फिल्म मत देखो। जैसे ही इनके पेट पर लात पड़ेगी ये यहां से भाग जाएंगे। अगर आप सच्चे हिंदू हैं, आपके अंदर हिंदू का रक्त है तो इस फिल्म को कभी नहीं देखेंगे।