पतंजली प्रोडक्टस के नाम पर हडपे 8 लाख, जुर्म दर्ज
पतंजली प्रोडक्टस की एजेंसी दिलाने के नाम पर ऑन-लाइन ठगी किए जाने का मामला सामने आया हैं;
दुर्ग। पतंजली प्रोडक्टस की एजेंसी दिलाने के नाम पर ऑन-लाइन ठगी किए जाने का मामला सामने आया हैं। मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर पड़ताल प्रारंभ कर दी हैं। ऑन लाइन ठगी के इस मामले में आरोपियों ने लगभग 8 लाख रु. की रकम हड़प कर ली हैं। ठगी की इस वारदात को 15 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच अंजाम दिया गया हैं।
जानकारी के अनुसार पद्मनाभपुर निवासी राकेश सिंघानियां ने पतंजली प्रोडक्ड की एजेंसी लेने के लिए ऑन लाइन पंजीयन किया था। पतंजली डिस्ट्रीब्यूटरशिप ऑनलाइन वर्ल्ड डाट काम पर पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने की जानकारी मोबाइल नंबर 7391062959 के माध्यम से राकेश को दी गई थी। साथ प्रोडक्टस प्राप्त करने के लिए राशि एसबीआई के एकॉउंट नंबर 20411576035 में आरटीजीएस के माध्यम से जमा कराने के लिए कहा गया था।
जिस पर विश्वास करते हुए राकेश ने 7 लाख 87 हजार 600 रु. की रकम कर्नाटका बैंक की संतराबाड़ी स्थित शाखा से दिए गए एकॉउंट नंबर पर ट्रांसफर कर दी गई थी।
एक्सिडेंट का दिया झांसा
संबंधित एकॉउंट में रकम जमा किए जाने के कुछ दिनों बाद राकेश सिंघानियां के मोबाइल पर 8877662780 नंबर से फोन आया कि फैक्ट्री से माल निकल गया था, झारखंड के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से माल आगे नहीं बढ़ पाया हैं। फोन करने वालें व्यक्ति ने माल को पहुंचाने के लिए अतिरिक्त रकम की मांग की। रकम की फिर से मांग किए जाने पर राकेश को संदेह हुआ पुलिस की विशेष अपराध अनुसंधान शाखा में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत की जांच किए जाने पर मामला फर्जी निकला।
पुलिस ने की पड़ताल प्रारंभ
विशेष अपराध अनुसंधान शाखा द्वारा शिकायत की जांच पर फर्जीवाडा़ का खुलासा होने पर प्रकरण को मोहन नगर पुलिस के सुपुर्द किया गया। मोहन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ कर दी हैं।