9 वर्ष से प्रस्तावित एलिवेटेड रोड की फाइल पास
डीएससी रोड पर प्रस्तावित 5.5 किलोमीटर एलिवेटड का निर्माण जल्द शुरू किए जाने की संभावना अब प्रबल हो गई है;
नोएडा। डीएससी रोड पर प्रस्तावित 5.5 किलोमीटर एलिवेटड का निर्माण जल्द शुरू किए जाने की संभावना अब प्रबल हो गई है। प्राधिकरण चेयरमैन आलोक टंडन ने नौ वर्ष से प्रस्तावित एलिवेटड रोड की फाइल को पास कर दिया है। जल्द ही टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया अपनाई जाएंगी। प्रस्तावित एलिवेटेड रोड आगाहपुर पेट्रोल पंप से एनएसईजेड तक बनाया जाएगा। इस पर अनुमानित 460 करोड़ रुपए खर्च किया जाना है।
वर्तमान में इस रोड पर एक भी एलिवेटड नहीं है न ही अंडरपास। ऐसे में रूट पर वाहनों के चलने के लिए सिर्फ एक यही मार्ग है। जाहिर है एलिवेटड बनने के बाद सलारपुर, भंगेल, बरौला, हिंडन विहार के अलावा कई अन्य स्थानों पर जाने वाले वाहन एलिवेटड के नीचे बनने वाली सड़क का प्रयोग करेंगे। सिर्फ वहीं, वाहन इनका प्रयोग करेंगे। जिनको सेक्टर-52, गेझा, एनएसईजेड, ग्रेटर नोएडा के अलावा सेक्टर-82 कट से एक्सप्रेस-वे की ओर जाना है। ऐसे में वाहनों का डायवर्ट होने से दोनों ही सड़कों पर वाहनों के भार में कमी आएगी।
स्वत: ही जाम की स्थिति में नियंत्रण हो जाएगा। सूत्र बताते है कि एलिवेटड के डिजाइन में कोई संसोधन नहीं किया गया है और इसकी लंबाई से भी छेड़छाड़ नहीं की गई है। उसी नौ वर्ष पुराने डिजाइन को प्राधिकरण ने मंजूर कर दिया है, क्योंकि प्राधिकरण की सलाहकार कंपनी ने इस डिजाइन व प्रस्ताव में किसी भी प्रकार से संशोधन नहीं करने का फैसला लिया है। मंगलवार की देर शाम प्राधिकरण चेयरमैन ने इस फाइल को पास कर एलिवेटेड बनाने का रास्ता खोल दिया है। फिलहाल एलिवेटड निर्माण के लिए जल्द ही निविदा आमंत्रित की जाएंगी।