पटरी टूटने से पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ट्रेन नंबर 51702 जबलपुर रीवा शटल सुबह लगभग 9:50 बजे निवार से आगे बढ़ी कटनी साउथ स्टेशन के पहले ट्रेन की पटरी टूटी हुई थी।;

Update: 2019-11-05 13:42 GMT

कटनी । मध्यप्रदेश के कटनी-जबलपुर रेल खंड के बीच पटरी टूटने के चलते आज सुबह एक पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची, लेकिन इस घटनाक्रम से ट्रेन में सवार यात्री घबरा गए और वे ट्रेन के रुकते ही उतर गए। इस घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ट्रेन नंबर 51702 जबलपुर रीवा शटल सुबह लगभग 9:50 बजे निवार से आगे बढ़ी कटनी साउथ स्टेशन के पहले ट्रेन की पटरी टूटी हुई थी। ट्रेन गुजरने पर लगे झटकों से ड्राइवर द्वारा ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया। इस दौरान यात्री घबराकर ट्रेन के नीचे कूद गए। इसके बाद डाउन लाइन पर पटरी फ्रेक्चर होने की जानकारी रेलवे इंजीनियर विभाग को दी गयी।

स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने बताया कि इस घटना के चलते ट्रेन लगभग एक घंटे तक सेक्शन में खड़ी रही। सूचना पर इंजीनियरिंग एवं संबंधित विभाग द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक सुधार कार्य शुरू कराया गया है और ट्रेन को सावधानी पूर्वक आगे बढ़ाकर रीवा की ओर रवाना कर दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News