लोजपा में बगावत के बाद संसदीय दल के नेता बने पशुपति पारस

लोक जनशक्ति पार्टी के 5 सांसदों की बगावत के बाद पशुपति पारस पार्टी के संसदीय दल के नेता बने हैं;

Update: 2021-06-15 00:29 GMT

नई दिल्ली।  लोक जनशक्ति पार्टी के 5 सांसदों की बगावत के बाद पशुपति पारस पार्टी के संसदीय दल के नेता बने हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पशुपति पारस को संसदीय दल के नेता की मान्यता भी दे दी है। सोमवार देर शाम लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसद पशुपति पारस को लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल के नेता के तौर पर मान्यता दी।

दरअसल, दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति पारस के नेतृत्व में पार्टी के कुल छह में से पांच सांसदों ने सोमवार को बगावत का ऐलान कर दिया। सांसदों ने चिराग पासवान की जगह पशुपति को अपना नेता चुनते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र भी सौंपा था, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने पशुपति पारस को संसदीय दल के नेता के रूप मे मान्यता दी।
 

Full View

Tags:    

Similar News