गणतंत्र दिवस के मौके पर खड़गे, राहुल गांधी समेत पार्टी के नेताओं ने दी बधाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं दी है
By : एजेंसी
Update: 2024-01-26 11:00 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं दी है।
राहुल गांधी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा , संविधान के मूल सिद्धांतों की रक्षा और उनके प्रति निष्ठा ही अमर स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है। ऐसे में देश के कई नेता गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दे चुके हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा- भारत का संविधान, प्राचीन भारतीय सभ्यता में निहित सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक मूल्यों पर आधारित है।