सत्ता में रहने वाली पार्टी को विरोधियों पर हमले नहीं करने चाहिए : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि सत्ता में रहने वाली पार्टी का काम राजनीतिक विरोधियों पर हमले करना या प्रतिमाओं को तोड़ना नहीं है;
बांकुरा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि सत्ता में रहने वाली पार्टी का काम राजनीतिक विरोधियों पर हमले करना या प्रतिमाओं को तोड़ना नहीं है।
सुश्री बनर्जी ने कहा “ हम सभी को लेकर राजनीतिक करने में विश्वास करते हैं और हमें एक दूसरें के खिलाफ राजनीतिक रूप से लडना है लेकिन किसी भी तरह की हिंसा नहीं करनी चाहिए। मैं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के खिलाफ लडी हूं और 34 वर्षों तक संघर्ष किया है। हमारा नारा था ‘बदला नहीं, बदलो चाहे ’और हमने किसी भी कम्युनिस्ट के खिलाफ कोई हिंसात्मक कार्रवाई नहीं की अौर यह हमारी संस्कृति भी नहीं है। ”
उन्हाेंने कहा “ मार्क्स और लेनिक हमारे नायक नहीं हैं लेकिन रूस में उन्हें काफी सम्मान दिया जाता है। माकपा से मेरा वैचारिक मतभेद है और हम उनके खिलाफ सिंगूर, नंदीग्राम और नेताई में लडे और न ही मैं भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देती हूं।
लोकतंत्र का मतलब किसी भी तरह की हिंसा नहीं है आैर यह लाेगों का विश्वास जीतना है। हम सभी को विकास के मामले में प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए लेकिन मेरे खिलाफ पूरे साल दुुष्प्रचार किया जाता है । हम जिसमें विश्वास करते हैं वह लोकतंत्र नहीं है। मैं डर पैदा करने वाले किसी भी तरह के तौर तरीकों से नहीं डरती हूं।”