असलम शेर से पार्टी का कोई सरोकार नहीं : कांग्रेस
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता के के मिश्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेर खान पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनसे पार्टी का कोई सरोकार नहीं है;
भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता के के मिश्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेर खान पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनसे पार्टी का कोई सरोकार नहीं है। वे कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं, जो स्वीकार हो चुका है।
श्री खान द्वारा आज अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस संगठन के संबंध में की गई टिप्पणियों को लेकर पार्टी की ओर से शाम को यहां जारी अधिकृत बयान में कहा गया है कि उनका कांग्रेस पार्टी से कोई सरोकार नहीं है।
वे 5 सितंबर, 2016 को ही पार्टी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा भेज चुके हैं, जिसे 13 सितंबर 2016 को ही स्वीकार कर लिया गया था।
श्री मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने श्री खान को तीन मर्तबा लोकसभा और एक बार विधानसभा का प्रत्याशी बनाकर सम्मान दिया, वे केंद्र में राज्यमंत्री भी रहे।
बाद में वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस में भी शामिल हो गये।
उनके ही आग्रह पर कांग्रेस ने उन्हें पुनः पार्टी में शामिल किया, किन्तु पिछले कई दिनों से वे भाजपा के हाथों की कठपुतली बन कर उसे लाभ पहुंचा रहे हैं।
श्री मिश्रा ने आरोप लगाया कि श्री खान ने भाजपा के ही इशारे पर कई बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के विरुद्ध अनर्गल टिप्पणियां कर पार्टी के अनुशासन को चुनौतियां दी हैं।
उन्होंने सवाल किया कि जब उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, तो वे किस हैसियत से कांग्रेस के प्लेटफार्म का दुरुपयोग कर रहे हैं।
श्री खान ने आज दोपहर में पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को लेकर टिप्पणियां की हैं।
साथ ही पार्टी की नीतियों को लेकर भी उन्होंने बयान दिए हैं।